दिलेर समाचार, मुंबई। टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' फेम शिल्पा शिंदे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने अपमकिंग फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' में एक आइटम सॉन्ग 'मारो लाइन' परफॉर्म किया है। जिसे लेकर शिल्पा को सोशल मीडिया पर मोटी भैंस तक कहकर ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में उन्होंने अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया है। शिल्पा शिंदे बोली- मैं कम से कम वल्गर तो नहीं लग रही हूं - शिल्पा ने हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया, "मुझे पता है कि मैं सॉन्ग में मोटी लग रही हूं। जिस दौरान इसकी शूटिंग हुई मैं मोटी थी और उसी वक्त मेकर्स ने मुझे इसके लिए सिलेक्ट किया था।"
- "तब से मैं अब तक 6-7 किलो वजन घटा चुकी हूं लेकिन फिर भी लोग न जानें क्यों मेरे मोटापे पर हल्लाबोल मचाए हुए हैं।"
- "मुझे ये सॉन्ग करके काफी मजा आया। इसके लिए भी मूव को करने में मुझे ओकवर्ड नहीं लगा। ना ही मैं इसमें कहीं वल्गर लगी हूं।"
- शिल्पा आगे कहती हैं, "मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, भले ही लोग मुझे कितना भी ट्रोल क्यों न करें।"
- बता दें, उनका ये सॉन्ग नेहा कक्कड़ और ऐश्वर्या निगम ने गाया है। साथ ही इसे ललित पंडित ने कंपोज किया और संजय छेल ने इसके लिरिक्स लिखे हैं।
किसी ने अंगूरी भाभी को बुलाया पपीता तो किसी ने चीप
- कई लोग शिल्पा को चीप एंड फैट बता रहे हैं तो कुछ लोग जहां उन्हें मोटी भैंस और फैट की दुकान कह रहे हैं।
- एक यूजर ने ट्वीट करके लिखा, "अंगूरी तो पपीता लग रही है।"
- वहीं दूसरे ने लिखा, "भाबीजी आपने न हो पाएगा। आप कॉमेडी में ही फिट हो डांस में आप फैट हो।" ऐसे कई कमेंट के साथ उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: त्यौहारों की शुरुआत से पहले देश को पीएम मोदी देंगे खास तोहफा
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar