दिलेर समाचार, नई दिल्ली: तेल के दाम में शनिवार को भी वृद्धि देखने को मिली. शनिवार को देश के चार मेट्रो शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम महंगा हुआ. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 80 रुपये के पार पहुंच गए, हालांकि, दिल्ली में इन शहरों के मुकाबले पेट्रोल के दाम सस्ते हैं. दिल्ली में डीजल के दाम भी अन्य चार मेट्रो शहरों की तुलना में सबसे कम है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के रेट चार्ट के मुताबिक, आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.23 रुपये है, वहीं मुंबई में पेट्रोल 84.67 रुपये बिक रहा है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 80.23 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 80.18 रुपये प्रति लीटर है.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर डीजल के दाम 68.71 रुपये, कोलकाता में 71.55 रुपये, मुंबई में 72.94 रुपये और चेन्नई में 72.57 रुपये है. बता दें कि पेट्रोल और डीजल का यह नवीनतम रेट शनिवार की सुबह छह बजे से लागू हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अन्य मेट्रो शहरों की तुलना में काफी कम है, क्योंकि यहां सेल्स टैक्स या वैट सबसे कम है. पेट्रोल की कीमत 29 मई को अब तक के सबसे अधिक ऊंचाई पर गया था. उस दिन पेट्रोल 78.43 रुपये बिका था और डीजल 69.30 रुपये प्रति लीटर.
देश में पेट्रोल और डीजल पर फरवरी, 2014 में केंद्रीय उत्पाद शुल्क क्रमश: 9.48 रुपये और 3.56 रुपये प्रति लीटर था जबकि वर्ष 2018 के मई में पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पादक शुल्क क्रमश: 19.48 रुपये और 15.33 रुपये प्रति लीटर हो गई. लोकसभा में सुनील जाखड़ के प्रश्न के लिखित उत्तर में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान ने सदन में यह ब्यौरा रखा. बता दें कि भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव से तय होता है.
ये भी पढ़े: दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन किया
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar