Logo
March 28 2024 05:44 PM

PhD या मास्टर डिग्री बेकार, हम इनके बिना ही इस मुकाम तक पहुंचे- तालिबान सरकार के शिक्षा मंत्री

Posted at: Sep 8 , 2021 by Dilersamachar 9912

दिलेर समाचार, काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान 2.0 सरकार बन चुकी है. तालिबान (Taliban) ने कुख्यात आतंकियों को कैबिनेट मंत्री बनाया है. वहीं, मंत्री बनते ही इन आतंकियों ने अपनी नीयत भी जाहिर करनी शुरू कर दी है. अफगानिस्तान के नए शिक्ष मंत्री बनाए गए आतंकी ने ऐसा ही एक बयान दिया है. शिक्षा मंत्री शेख मौलवी नूरल्लाह मुनीर (Sheikh Maulvi Noorlah Munir) ने सीधे हायर एजुकेशन और डिग्रियों को बेकार बता दिया. नूरल्लाह मुनीर ने कहा, ‘आज मुल्ला और तालिबान सरकार में है. किसी के पास कोई डिग्री नहीं है, लेकिन फिर भी हम महान हैं. ऐसे में आज के वक्त में किसी तरह की पीएचडी या मास्टर डिग्री की ज़रूरत नहीं है.’

तालिबान ने अपनी सरकार का ऐलान करते हुए लोगों को भरोसा दिलाया है कि देश में इस्लामिक और शरिया कानून के तहत शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा. आधुनिक शिक्षा आधुनिक शिक्षा को भी बल दिया जाएगा. तालिबान ने देश के स्कॉलर्स से किसी भी तरह ना घबराने को कहा है. मगर हकीकत कुछ और ही है.

ये भी पढ़े: शरिया कानून से चलेगा अफगानिस्तान, अब कोई देश न छोड़े- तालिबान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED