Logo
March 28 2024 08:32 PM

फिलीपीन्स के मॉल में आग, कॉल सेंटर कर्मियों समेत 37 लोगों के मरने की आशंका

Posted at: Dec 24 , 2017 by Dilersamachar 9752

दिलेर समाचार, डेवाओ (फिलीपीन्स): फिलीपीन्स के दक्षिणी शहर डेवाओ के एक मॉल में आग लगने की घटना में 37 लोगों के मारे जाने की आशंका है. स्थानीय उप मेयर ने यह जानकारी दी. उप मेयर पाओलो दुतेर्ते ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि अग्नि सुरक्षा ब्यूरो के कमांडर ने घटनास्थल पर कहा कि 37 लोगों के बचने की उम्मीद ‘शून्य’ मात्र है.
पाओलो दुतेर्ते राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के बेटे हैं. पुलिस के एक अधिकारी राल्फ कैनोय ने बताया कि चार मंजिला ‘एनसीसीसी मॉल’ में कल सुबह आग लग गई और लोग अंदर फंस गए थे. इसकी चौथी मंजिल में एक कॉल सेंटर भी है. कैनोय ने बताया कि आग आज सुबह भोर से पहले भी लगी हुई थी. उन्होंने कहा, ‘आग सबसे पहले तीसरी मंजिल पर लगी थी, जहां कपड़े, लकड़ी का फर्नीचर और प्लास्टिक के बर्तन थे जिससे आग तुरंत ही फैल गई और उस पर काबू पाने में भी काफी समय लग रहा है.’ उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं को आशंका है कि कॉल सेंटर में फंसे सभी लोग मारे गए हैं क्योंकि यहां चौबीसों घंटे काम चलता है और हो सकता है कि कर्मचारियों को आग लगने के बारे में पता ही नहीं लग चल हो. राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने भी कल रात अपने एक सहयोगी के साथ मॉल का दौरा किया और पीड़ितों के रिश्तेदारों के प्रति संवेदना जाहिर की. राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते दो दशक तक डेवाओ के मेयर रहे हैं और इसी शहर में रहते हैं

ये भी पढ़े: अगर करना है दिमाग को तेज तो खाने में हरी पत्तेदार सलाद को करें शामिल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED