Logo
April 25 2024 02:05 PM

फोन बताएगा आपके शौच का समय, मोबाइल पर अलर्ट से मिलेगी जानकारी

Posted at: Jun 14 , 2018 by Dilersamachar 9757

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: अब आपका स्मार्टफोन आपको शौच जाने का सही समय बताएगा. एक ऐसे उपकरण की खोज हुई है जिसके अनुसार शौच आने से कुछ मिनट पहले ही आपके फोन पर अलर्ट मिल जाएगा. जी हां, यह उपकरण आपके पेट से आंतों की आवाज़ सुनेगा और स्मार्टफोन पर अलर्ट भेज देगा. -
इस उपकरण की खोज दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की एक टीम ने की है. इसमें एक स्टेथोस्कोप और माइक्रोफोन को पेट पर लपेटा जाएगा. स्टेथोस्कोप आंतों की आवाज को सुनेगा और माइक्रोफोन के जरिए स्मार्टफोन को भेज देगा. स्मार्टफोन इन आवाजों को दर्ज कर लेगा. इससे शरीर के निचले हिस्से में पक्षाघात से जूझ रहे लोगों के मल त्याग के लिए पहले ही जरूरी इंतजाम किया जा सकेगा.  -


इस इंस्टीट्यूट के कंप्यूटर साइंस विभाग की सहायक प्रोफेसर और अनुसंधान करने वाली टीम की सदस्य जूही रंजन ने बताया कि मशीन निर्धारित करेगी कि आवाज शौच आने से पहले की है या नहीं. अगर वो आवाज शौच आने से पहले की होगी तो व्यक्ति को इस बारे में सूचित किया जाएगा. इस टीम में जूही के अलावा अनमोलप्रीत कौर, याशिका अरोड़ा, कृतिका बंसल और कुणाल सूर्यवंशी शामिल थे. परियोजना अभी परीक्षण के दौर में है और टीम का लक्ष्य कम-से-कम 100 लोगों पर इसकी उपयोगिता की परख करनी है.  इसके बाद ही यह कमर्शियल इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा.;

 

ये भी पढ़े: खंडहर मकान तोड़ते समय मिला सोने से भरा घड़ा, जानिए किसे मिलेगा यह धन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED