Logo
April 24 2024 07:09 AM

लीक हुई Moto G7 Plus की तस्वीरें, आप के दिल में बना लेगा पक्की जगह

Posted at: Jan 31 , 2019 by Dilersamachar 10742

दिलेर समाचार, Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola अपनी आगामी Moto G7 सीरीज़ को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले मोटो जी7 सीरीज़ के अंतर्गत उतारे जाने वाले हैंडसेट की तस्वीरें लीक होने लगी हैं। हाल ही में Moto G7 Plus की लाइव इमेज़ लीक हुई है। लीक हुई तस्वीर के फ्रंट पैनल पर लगे पैकेजिंग स्टीकर पर लिखा नजर आ रहा है कि मोटो जी7 प्लस में 27 वाट टर्बो पॉवर चार्जिंग, तस्वीर या वीडियो बनाते समय हाथों के हलचल से होने वाले ब्लर इफेक्ट को कम करने के लिए ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन सपोर्ट मिलेगा।

लाइव इमेज़ से Moto G7 Plus के नए रेड कलर वेरिएंट की झलक देखने को मिली है। मोटो जी7 प्लस की लेटेस्ट तस्वीर को ब्राजील के एक पब्लिकेशन TudoCelular द्वारा लीक किया गया है। फोन के साथ रिटेल पैकेजिंग को भी तस्वीर में दर्शाया गया है। सामने आई तस्वीर को देखने से इस बात का पता चलता है कि Moto G7 Plus के फ्रंट पैनल पर टियर ड्रॉप नॉच के साथ फोन के निचले हिस्से पर पतले बेजल और फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस माह के शुरुआत में भी Motorola ब्रांड के आगामी फोन के प्रेस रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) भी लीक हुए थे।

कुछ समय पूर्व मोटोरोला की वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशन गलती से लीक हो गए थे। लीक हुए स्पेसिफिकेशन से इस बात की जानकारी मिली थी कि Moto G7 Plus में जान फूंकने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी होगी। कुछ समय पहले सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि हैंडसेट के पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा। लेकिन अब हाल ही में लीक हुई तस्वीर से इस बात का पता चला है कि डुअल रियर कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आएगा।

फ्रंट पैनल पर लगे पैकेजिग स्टीकर से पता Moto G7 Plus में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 6.2 इंच मैक्स विज़न पैनल का इस्तेमाल होगा। रिटेल बॉक्स के साथ ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन प्रोटेक्टिव कवर भी दिया जा सकता है। स्मार्टफोन की कीमत का तो जिक्र नहीं है लेकिन कुछ समय पहले सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन का दाम 360 यूरो (लगभग 29,300 रुपये) होगा। Motorola 7 फरवरी को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। मीडिया इनवाइट में किसी स्मार्टफोन का नाम तो नहीं है, लेकिन इस दिन मोटो जी7 सीरीज़ को ही लॉन्च किए जाने के कयास हैं। उम्मीद है कि Motorola इस इवेंट में Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Power और Moto G7 Play को लॉन्च करेगी।

 

ये भी पढ़े: Manikarnika Box Office Collection Day 6: विदेशों में कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' ने मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED