Logo
January 18 2025 12:37 PM

नहीं चली संसद तो छोड़ दिया पीएम मोदी ने अपना वेतन

Posted at: Apr 7 , 2018 by Dilersamachar 9679

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। संसद में कार्यवाही नहीं चलने के कारण एनडीए सांसदों का 23 दिनों का वेतन छोड़ने की घोषणा के बाद पीएम मोदी  ने अपना वेतन और भत्ते छोड़ दिया है. पीएम मोदी ने 5 मार्च से अपना 79752 रुपये का वेतन भत्ता छोड़ दिया है. इससे पहले बीजेपी सांसदों ने भी वेतन और भत्ते छोड़ दिए थे. हालांकि इस मुद्दे पर एनडीए में मतभेद हैं. शिवसेना ने कहा है कि पार्टी भाजपा के साथ नहीं है जबकि दूसरी सहयोगी रालोसपा ने कहा कि उसे फैसले की जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा था कि सत्तारूढ़ एनडीए के सांसद 23 दिनों का वेतन नहीं लेंगे. उन्होंने विपक्षी कांग्रेस को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में कामकाज नहीं होने के लिए जिम्मेदार ठहराया था.

लेकिन बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद की कार्यवाही के लगातार बाधित रहने को लेकर सरकार को घेरते हुए शिवसेना ने आज कहा कि एनडीए सांसदों के 23 दिन के वेतन छोड़ने के मुद्दे पर वह भाजपा के साथ नहीं है.  दक्षिण पश्चिमी मुंबई से शिवसेना के सांसद अरविन्द सावंत ने कहा कि वेतन और भत्ते नहीं लेने के बारे में फैसला करते समय उनकी पार्टी की राय नहीं ली गयी थी.  उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर शिवसेना ‘भाजपा के साथ नहीं है.’

ये भी पढ़े: तकनीकी खराबी के चलते सेना के हेलीकॉप्टर की कराई आपात लैंडिंग

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED