Logo
April 19 2024 10:44 AM

पीएम मोदी बनें देश के पहले सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले गैर कांग्रेसी नेता

Posted at: Aug 2 , 2020 by Dilersamachar 9616

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. नरेंद्र मोदी बीजेपी (BJP) के सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री (Prime Minister) के तौर पर रिकॉर्ड (record) बना लिया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक के पीएम रहने वाले गैरकांग्रेसी नेता बन गए हैं. गैर कांग्रेसी नेता के तौर पर भी नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा समय तक के पीएम होने का रिकॉर्ड बना लिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले अटल बिहारी बाजपेयी सबसे लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. अटल बिहारी बाजपेयी लगातार 2,256 दिन तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. 19 मार्च 1998 अटल बिहारी बाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने थे, जो लगातार 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री बने रहे थे. अटल बिहारी बाजपेयी का पहला कार्यकाल 19 मार्च 1998 से 13 अक्टूबर 1999 तक का रहा जबकि इनका दूसरा कार्यकाल 13 अक्टूबर से 22 मई 2004 तक रहा.

वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 2260 दिन तक लगातार प्रधानमंत्री रहे हैं. नरेंद्र मोदी लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले गैर कांग्रेसी और बीजेपी के नेता बन गए हैं. नरेंद्र मोदी का कार्यकाल 26 मई 2014 से शुरू हुआ है जो अब तक जारी है. गौरतलब है कि साल 2014 में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में आई थी तब 26 मई 2014 नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. इनका पहला कार्यकाल 2019 में खत्म हुआ, लेकिन एक बार फिर 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी में रिकॉर्ड बनाते हुए जीत दर्ज कराई और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बने.

ये भी पढ़े: बच्चे के साथ सोता दिखा भूत! सोशल मीडिया पर मां ने बताई पूरी सच्चाई

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED