दिलेर समाचार, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय दल की बैठक आज हुई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया. यह बैठक संसद भवन परिसर में हुई. इस दौरान उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया है. इस दौरान BJP के सांसद नारे लगाते रहे. उनका सम्मान 3 राज्यों में चुनाव के नतीजों आने के बाद किया गया है.
इससे पहले सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे तो सदन में मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाकर उनका स्वागत किया गया. बीजेपी के सांसदों ने करीब तीन मिनट तक ताली बजाकर पीएम मोदी का अभिवादन किया. बताया जा रहा है कि इस बैठक में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नाम पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि आज शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई.
जब पीएम मोदी संसदीय दल की बैठक में पहुंचे तो इस दौरान केंद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर तमाम सांसदों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान ‘मोदी गारंटी’ के नारे लगे.
ये भी पढ़े: गोगामेड़ी हत्याकांड: सुखदेव को 9, नवीन को लगी 7 गोलियां
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar