Logo
March 28 2024 08:03 PM

भाषण देने में वाजपेयी से दो कदम आगे हैं पीएम मोदी: एच.डी. देवेगौड़ा

Posted at: May 4 , 2018 by Dilersamachar 9778

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के एक दिन बाद पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने गुरुवार (3 मई) को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आदर्श अटल बिहारी वाजपेयी की तुलना में पीएम मोदी जनता के बीच भाषण देने में ज्यादा शार्प हैं. देवेगौड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया से यह बात कही. जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा से जब यह पूछा गया कि क्या पीएम मोदी आपकी प्रशंसा करते वक्त भावनाओं में बह गए, तो उन्होंने हंसते हुए कहा 'जनसभा को संबोधित करने के मामले में वाजपेयी की तुलना में पीएम मोदी ज्यादा शार्प हैं. यहां तक कि वाजपेयी जी उस दौरान हमारी सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार थे, जब कांग्रेस ने 1997 में हमें गिराया, लेकिन मैंने मना कर दिया. वो एक शानदार इंसान हैं, मैं अलग व्यक्तित्व का हूं. सत्ता का भूखा राजनेता नहीं.'

देवगौड़ा को अपमानित करने के लिए राहुल पर बरसे पीएम मोदी
इससे पहले बीते 1 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और कहा कि जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा को अपमानित करना उनके ‘अहंकार’ को दर्शाता है. कर्नाटक में चुनावी रैली में पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ के पुल बांधते हुए मोदी ने कहा कि देवगौड़ा सर्वाधिक सम्मानित और कद्दावर नेताओं में से एक हैं जिनके लिए उनके मन में बहुत सम्मान है.

पीएम मोदी ने कर्नाटक के उडुपी में कहा था, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने 15-20 दिन पहले राजनीतिक रैली में जो कहा, वह मैंने सुना...जिस तरह से उन्होंने देवगौड़ा जी के बारे में बात की...क्या यही आपके संस्कार हैं? यह तो अहंकार है.’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपका जीवन (कांग्रेस अध्यक्ष) तो अभी शुरू ही हुआ है. देवगौड़ा देश के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. आप उनका अपमान कर रहे हैं.’’

मोदी, जद (एस) के मजबूत पकड़ वाले क्षेत्रों में हुई राहुल की रैलियों के भाषण की ओर संकेत कर रहे थे. राहुल ने अपने संबोधन में देवगौड़ा पर हमला बोलते हुए उनकी पार्टी को भाजपा की ‘‘बी टीम’’ बताया था. प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी इसलिए महत्वूपर्ण है क्योंकि ऐसे अनुमान जताए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आएगा और किसी भी पार्टी को अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं होगा.

पीएम मोदी ने देवेगौड़ा को बताया माटी का लाल
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की सराहना करते हुए उनको ‘‘माटी का लाल, किसान का बेटा’’ बताया. मोदी ने कहा कि देवगौड़ा जब भी उनसे मिलने के लिए दिल्ली में आते हैं, ‘‘मैं इस बात का ध्यान रखता हूं कि अपने घर के द्वार पर जाकर उनका स्वागत करूं..उनके लिए कार का दरवाजा खोलूं.’’ उन्होंने कहा कि दोनों की विचारधारा विभिन्न होने तथा देवगौड़ा की पार्टी द्वारा संसद में उनकी सरकार के खिलाफ मतदान करने के बावजूद वह यह काम करते हैं.

ये भी पढ़े: IPL 2018 : 3 खिताब जीत चुकी मुंबई की टीम का आज सबसे मुश्किल मुकाबला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED