दिलेर समाचार, टोक्यो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर दो दिवसीय QUAD शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो में क्वॉड समिट में शिरकत कर रहे हैं. इस समिट में जापान, ऑस्टेलिया, अमेरिका भी शामिल है. इसके बाद पीएम मोदी और जो बाइडन द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे. इसके बाद जापान और ऑस्ट्रेलिया के पीएम से अलग से मुलाकात करेंगे.
मीटिंग से पहले बाइडेन ने पीएम मोदी की तारीफ भी की. कहा गया कि मोदी ने कोरोना संकट को अच्छे से हैंडल किया वहीं महामारी से निपटने में चीन विफल रहा.
क्वॉड समिट के बाद पीएम मोदी और जो बाइडन की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मसलों पर बात की.
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar