Logo
April 25 2024 09:39 PM

PNB Scam: गीतांजलि जेम्स की सेज यूनिट पर ताला

Posted at: Feb 24 , 2018 by Dilersamachar 9867

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। देश के सबसे बडे बैंकिंग घोटाले में देश की अलग अलग एजेंसियों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को आयकर विभाग ने हैदराबार स्थित स्पेशल इकोलॉनिक जोन (सेज) में गीतांजलि ग्रुप की 1200 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया है।

आयकर विभाग के अधिकारी ने कहा कि यह संपत्ति आयकर कानून के अंतर्गत जब्त की गई है और यह कार्रवाई गीतांजलि जेम्स पर बनती टैक्स देनदारी को वसूलने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि इस संपत्ति का मूल्य सेज में करीब 1200 करोड़ रुपए आंका गया है। विभाग ने इस संपत्ति पर नोटिस लगा दिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी विभाग की ओर से गीतांजलि जेम्स और इसके प्रमोटर मेहुल चौकसी की 7 संपत्तियों को जब्त किया गया है। साथ ही 9 बैंक खाते भी जब्त किए गए हैं। कर चोरी के मामले में विभाग की ओर से पिछले साल जनवरी में हीरा व्यापारी नीरव मोदी के यहां भी छापेमारी की जा चुकी है। साथ ही गीतांजलि जेम्स के प्रवर्तक मेहुल चौकसी के बिजनेस का सर्वे भी विभाग की ओर से किया जा चुका है।

ये भी पढ़े: शुरू होगी जयललिता की जयंती पर ये योजना

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED