दिलेर समाचार, मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में थाना रिफाइनरी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर के साथ मथुरा और दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में शार्प शूटर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश यूपी के बदायूं का रहने वाला है और दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड में शामिल था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले दिनों दिल्ली में हुए सनसनीखेज नादिरशाह हत्याकांड के मामले में लॉरेंस गैंग के शूटर योगेश कुमार उर्फ राजू की तलाश कर रही थी. गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र पहुंची, जहां उसे 26 वर्षीय योगेश कुमार उर्फ राजू पुत्र प्रेम बाबू निवासी राज चौक कट्टा बहरामपुर बदायूं के छिपे होने की सूचना थी.
योगेश की लोकेशन मिलते ही दिल्ली पुलिस और थाना रिफाइनरी पुलिस की टीम योगेश को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर तलाश करने लगी. इसी दौरान पुलिस को योगेश सफेद रंग की बिना नंबर की अपाचे बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस उसे पकड़ पाती इससे पहले योगेश ने बाइक रेलवे स्टेशन रोड की तरफ मोड़ दी, जहां रेलवे फाटक से 200 कदम पहले उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई.
ये भी पढ़े: ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची 4 महिलाएं
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar