दिलेर समाचार, मुंबई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी को एक दिन पहले मिला धमकी भरा ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया था. मुंबई पुलिस की जांच में इस बात का पता चला है. कराची से NIA को यह मेल किया गया था. पुलिस जांच में पता चला है कि IP Address और जिस फोन नंबर से ई-मेल भेजा गया था, दोनों पाकिस्तान का है. अब मुंबई पुलिस समेत कई सेंट्रल एजेंसियां भी इस मामले की जांच में जुट गई हैं. धमकी भरे ई-मेल मे मुंबई में आतंकी हमले की बात कही गई थी. एनआईए को मिले ईमेल में खुद को तालिबानी बताने वाले ने दावा किया था कि सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश पर मुंबई में यह हमला होने वाला है.
एनआईए ने इसकी सूचना मुंबई पुलिस समेत सभी एजेंसियों को दी. इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. मुंबई पुलिस ने भी सार्वजनिक जगहों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा कड़ी कर दी. इससे पहले जनवरी महीने में भी मुंबई में आतंकी हमले की धमकी मिली थी. एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके शहर भर में अलग-अलग जगहों पर बम धमाके करने की धमकी दी थी. धमकी देने वाले शख्स ने कहा था कि मुंबई पर 1991 ब्लास्ट की तरह कई जगहों पर धमाकों होंगे और पूरे शहर को दहला दिया जाएगा. इससे पहले पिछले साल अगस्त महीने में 26/11 की हमला करने की धमकी मिली थी. यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर मिली थी.
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के खिलाफ इस दिन टी20 वर्ल्ड कप का आगाज करेगा भारत
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar