दिलेर समाचार, भोपाल: मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. सबकी निगाहें मध्य प्रदेश विधानसभा पर टिकी हुई हैं. विधानसभा में आज का दिन हंगामेदार होने का आसार है. कमलनाथ सरकार अल्पमत में है और भारतीय जनता पार्टी फ्लोर टेस्ट की मांग पर अड़ी हुई है. वहीं कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट को टालने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि बेंगलुरु में कांग्रेस विधायकों को भाजपा ने बंधक बनाकर रखा है. उनकी मांग है कि ये सभी विधायक स्पीकर के सामने उपस्थित हों तो वह फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं.
दूसरी ओर राज्यपाल लालजी टंडन में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है. उन्होंने 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट की बात कही है. लेकिन कमलनाथ सरकार की ओर से जारी की गई विधानसभा की कार्यसूची में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट का कोई जिक्र नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि आज बजट पर राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में क्या घटित होता है. भाजपा और कांग्रेस दोनों के विधायक क्रमश: मानेसर और जयपुर से भोपाल लौट आए हैं. विधानसभा की कार्यवाही में ये सभी विधायक उपस्थित रहेंगे. इंतजार बेंगलुरु में ठहरे कांग्रेस के बागी विधायकों का है.
ये भी पढ़े: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका: एक और विधायक ने दिया इस्तीफा
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar