दिलेर समाचार, राजनीतिक दाव पेच की समझ रखने वाले, राजनेताओ को अपने सवालो से नेशनल टेलीविज़न पर घेरने वाले, दीपक चौरसिया बिग बॉस के घर में हर रोज़ एक अलग ही अन्दाज़ से दर्शकों का दिल जीत रहे है. अब हाल ही में दीपक चौरसिया ने सना सुल्तान के साथ ऐसी महफ़िल जमाई की सब उनकी शायरी के क़द्रदान बन गये. दीपक चौरसिया ने प्यार-मोहब्बत की अपनी अलग परिभाषा उनके सामने पेश की. जिसको सुनकर हर कोई वाहवाही करने लगा. शिवानी जो इन सब बातों से काफ़ी परे है उन्हें भी दीपक चौरसिया ने गुलाब के फूल और काटों दोनों की वैल्यू बताई. फूल और काटों की बातों में दीपक चौरसिया ने ऐसे तार छेड़े कि अपनी और उर्दू और शायरी के लिए बिग बॉस के घर में पहले दिन से मशहूर सना सुल्तान भी उनके नतमस्तक हो गई. प्यार-मोहब्बत की शायरी का दौर चल रहा हो और ऐसे में पहले प्यार की बात ना हो ये तो ज़्यादती होगी ना. इस पर दीपक चौरसिया ने कहा की पहला प्यार ताउम्र याद रहता है. पहला प्यार दिल पर ऐसी छाप छोड़ता है कि उसे भूल पाना नामुमकिन होता है. बिग बॉस का घर वैसे तो लड़ाइयों के लिए मशहूर है लेकिन इस सीजन को दीपक चौरसिया ने अपने रंग में रंग लिया है. तभी तो दो हफ़्तों में बिना चीखे चिल्लाये, बिना लड़े अपनी बातों से और अपनी हाज़िर जवाबी से वो सबका दिल जीत रहे है और यही वजह है कि दर्शक उन्हें घर में काफ़ी पसंद भी कर रहे है .
ये भी पढ़े: नीता अंबानी ने मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar