दिलेर समाचार, नई दिल्ली. दिल्ली की वायु गुणवत्ता में लगातार खराब होती जा रही है. हालांकि, बुधवार को मामूली सुधार दर्ज किया गया था. लेकिन, गुरुवार को फिर से गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 392 के साथ अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई 352 दर्ज किया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली सबसे खराब आबोहवा वाले शहरों में फिर से पहले नंबर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़े: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी एक अल्पसंख्यक संस्थान, सुप्रीम कोर्ट का AMU पर 4-3 से फैसला
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar