Logo
March 29 2023 04:02 PM

12,000mAh बैटरी के साथ आ रहा है Batman डिस्प्ले वाला पावरफुल फोन

Posted at: Jul 26 , 2022 by Dilersamachar 9157

स्मार्टफोन बाज़ार में आए दिन कई तरह के फोन लॉन्च होते रहते हैं. इसी बीच एक धांसू फोन DOOGEE S89 Pro भी लॉन्च होने के लिए तैयार है. 12,000mAh जैसी दमदार बैटरी वाले Doogee S89 को 25 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, और खास बात ये है कि इसमें 65W की फास्ट चार्जिंग और मीडियाटेक Helio P90 चिप है. S89 Pro एक रग्ड स्मार्टफोन होगा, और ये बैटमैन थीम डिस्प्ले के साथ आएगा. ये एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा. आइए जानते हैं किन फीचर्स के साथ आएगा DOOGEE S89 Pro…

इस फोन में 6.3 इंच का LCD FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि मल्टी कलर बैटमैन लाइट के साथ होगा. इसमें 8जीबी की रैम और 256जीबी की स्टोरेज होगी.

कैमरे के तौर पर इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 20 मेगापिक्सल का नाइट शूटर और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो/वाइड ऐंगल सेंसर होगा. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा होगा. ये फोन 4जी सपोर्ट के साथ आएगा, और इसमें NFC मिलेगा, साथ ही यूज़र्स को इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी मिलेगा.

पावर के लिए इसमें 12,000mAh की बैटरी दी गई है. ये 65W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. MIL-STD-810H स्टैंडर्ड के अलावा, Doogee S89 Pro भी IP68 और IP69K रेसिस्टेंस है.

 

कितनी है इस पावरफुल फोन की कीमत

DOOGEE S89 Pro की कीमत 239.99 डॉलर (लगभग 19 हजार रुपये) रखी गई है, लेकिन ये कीमत केवल 29 जुलाई तक ही लागू है. उसके बाद फोन की कीमत 700 डॉलर (55 हजार रुपये) के करीब हो जाएगीय फोन को 25 जुलाई से AliExpress से खरीदा जा सकेगा.

 

 

ये भी पढ़े: BSNL के सस्ते प्लान! 50 रुपये से कम के रिचार्ज पर महीने भर उठाएं फायदे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED