Logo
April 20 2024 03:42 AM

'भारत बचाओ' रैली में प्रियंका गांधी का BJP पर हमला

Posted at: Dec 14 , 2019 by Dilersamachar 9858

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: 'भारत बचाओ' रैली में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने इस दौरान कहा, ''आज देश में बदहाली पसर चुकी है. अर्थव्यवस्था को इस सरकार ने नष्ट कर दिया है. बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. उद्योग खत्म हो रहे हैं. नोटबंदी ने जनता की कमर तोड़ दी. इस सरकार में अपराधियों का बोलबाला है. सरकार अपनी धुन में है.''
'भारत बचाओ' रैली में प्रियंका गांधी ने मंच से कहा, 'नागरिकता संशोधन कानून विभाजन की वजह बनेगा. आवाज नहीं उठाई तो विभाजन होगा. देश प्यारा है तो आवाज उठाएं. इस सरकार में महंगाई-बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. बीजेपी है तो महंगाई भी मुमकिन है. आज प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं और ये सब इस सरकार की विफलता का सबूत है.''
प्रियंका ने कहा, '''आज देश की जीडीपी पाताल में चली गई है. वैसे सही कहें तो हर बस स्टॉप, हर अखबार पे दिखता है कि मोदी है तो मुमकिन है. असलियत ये है कि बीजेपी है तो 100 रुपए किलो की प्याज है, बीजेपी है तो 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मुमकिन है, बीजेपी है तो 4 करोड़ नौकरियां नष्ट होना मुमकिन है.''
इसी रैली में पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, 'मोदी सरकार ने महज 6 महीने में अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया. इस सरकार के मंत्रियों को कुछ पता नहीं है. कल वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक है, हम दुनिया में सबसे ऊपर हैं. सिर्फ एक बात उन्होंने नहीं कही और वो ये है कि अच्छे दिन आने वाले हैं.'

ये भी पढ़े: नागरिकता संशोधन कानून पर BJP को बड़ा झटका, अब नहीं मिलेगा इनका साथ

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED