Logo
April 19 2024 05:12 AM

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 : अगले साल से जापानी पहलवानों को भी हिस्सा लेते देखना चाहूंगा- शियोझेकी

Posted at: Jan 18 , 2018 by Dilersamachar 9980

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। प्रो रेस्लिंग लीग का खुमार लोगों की सिर चढ़कर बोल रहा है. दुनिया की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी मित्सुबिशी के सीएमडी इसुके शियोझेकी भी कुश्ती के इस महामुकाबले को देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘ मुझे लगता था कि भारत में सिर्फ क्रिकेट और बैडमिंटन को ही पसंद किया जाता है. भारतीय लोग कुश्ती को भी इतना पसंद करते हैं ये मुझे आज पता चला. उन्होंने कहा कि जापान में भी सूमो सेस्लिंग का काफी क्रेज है.’ उन्होंने कहा ‘ मैं जापानी रेस्लिंग का फैन रहा हूं. मैं जापान में अक्सर रेस्लिंग मैच देखने जाता हूं. जापान में होने वाली सूमो रेस्लिंग में ताकत ज्यादा लगती है लेकिन यहां होने वाली रेस्लिंग में स्पीड और एक्शन भरपूर देखने को मिलता है. मुझे यहां की रेस्लिंग काफी पसंद आई. इसुके शियोझेकी से जब ये पूछा गया कि क्या आप चाहेंगे कि जापानी रेस्लर्स भी पीडब्ल्यूएल इवेंट में हिस्सा लें तो उन्होंने कहा ‘बिलकुल मैं जापानी रेस्लर्स को भी पीडब्ल्यूएल में रेस्लिंग करते हुए देखना चाहूंगा

ये भी पढ़े: बिहार : नीतीश कुमार पर हमला, सच और राजनीति का माहौल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED