Logo
April 20 2024 10:54 AM

पुडुचेरी: फ्लोर टेस्ट में फेल CM नारायणसामी ने सौंपा इस्तीफा

Posted at: Feb 22 , 2021 by Dilersamachar 10083

दिलेर समाचार, पुडुचेरी. पुडुचेरी (Puducherry Floor Test) में सोमवार को कांग्रेस (Congress) सरकार का भविष्य निर्धारित करने के लिए एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था. इस दौरान उप राज्‍यपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (V Narayanasamy) ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया. मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि उनकी सरकार के पास बहुमत है. हालांकि बाद में नारायणसामी की सरकार ने विश्‍वास मत के दौरान बहुमत खो दिया है. इसके बाद उन्‍होंने उप राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है. वहीं विश्‍वास मत पेश करने से पहले उन्‍होंने पूर्ण राज्‍य की मांग की थी. साथ ही पूर्व उप राज्‍यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi) और बीजेपी की केंद्र सरकार पर उनकी सरकार गिराने का आरोप लगाया.

पुडुचेरी की नवनियुक्त उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है. विपक्ष के सत्तारूढ़ कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के बहुमत खोने का दावा करने के बाद उप राज्यपाल ने यह निर्देश दिया है. कांग्रेस के विधायक के लक्ष्मीनारायणन और द्रमुक के विधायक वेंकटेशन के रविवार को इस्तीफा देने के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 11 हो गई है, जबकि विपक्षी दलों के 14 विधायक हैं. पूर्व मंत्री ए. नमसिवायम (अब भाजपा में) और मल्लाडी कृष्ण राव समेत कांग्रेस के चार विधायकों ने इससे पहले इस्तीफा दिया था, जबकि पार्टी के एक अन्य विधायक को अयोग्य ठहराया गया था. नारायणसामी के करीबी ए जॉन कुमार ने भी इस सप्ताह इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़े: तमिलनाडु चुनाव: DMK है हिंदू विरोधी पार्टी, इन्हें हराना होगा- तेजस्वी सूर्या

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED