दिलेर समाचार, नई दिल्ली। चेतेश्वर पुजारा गुरुवार को प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनके इस रिकॉर्ड प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने राजकोट में झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबले में नौ विकेट पर 553 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड ने 52 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। स्टंप के समय सुमित कुमार 23 और कप्तान सौरभ तिवारी तीन रन बनाकर क्रीज पर थे। पुजारा ने 204 रन बनाए, जो उनका प्रथम श्रेणी मैचों में 12वां दोहरा शतक है।
उन्होंने विजय मर्चेंट का 70 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। एशियाई क्रिकेटरों में कुमार संगकारा ही इस मामले में उनसे आगे हैं। सौराष्ट्र के कप्तान पुजारा ने अपनी पारी में 355 गेंदों का सामना किया और 28 चौके लगाए। उनके अलावा चिराग जानी ने 108 रन की पारी खेली।
इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की। झारखंड की ओर से आशीष कुमार और वरुण एरोन ने तीन-तीन विकेट झटके।
ये भी पढ़े: आशीष नेहरा की फेयरवेल पार्टी में जब अजीबो-गरीब हरकत करने लगे सहवाग और कोहली
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar