Logo
December 3 2023 04:33 PM

पुतिन ने की भारत के लोगों की तारीफ

Posted at: Nov 5 , 2022 by Dilersamachar 9397

दिलेर समाचार, मास्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के एक हफ्ते बाद भारत के नागरिकों को प्रतिभाशाली, बहुत मेहनती और महत्वाकांक्षी कहकर प्रशंसा की है. शुक्रवार को रूस के एकता दिवस के अवसर पर पुतिन ने कहा कि ‘भारत अपने विकास के मामले में बेहतरीन नतीजे हासिल करेगा. इसमें कोई संदेह नहीं है और लगभग डेढ़ अरब लोगों में अब यह क्षमता है.’

27 अक्टूबर को व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी की स्वतंत्र विदेश नीति की प्रशंसा की और कहा कि वह एक सच्चे देशभक्त हैं. पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के उन व्यक्तियों में से एक हैं जो अपने देश के हित में एक स्वतंत्र विदेश नीति को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं. भारत ने दुनिया में हर किसी से सम्मान हासिल किया है. हाल के वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत कुछ किया गया है. वह अपने देश के सच्चे देशभक्त हैं. और उनकी ‘मेक इन इंडिया’ की अवधारणा एक प्रयास महत्वपूर्ण है. भारत ने वास्तव में अपने विकास में प्रगति की है. इसके आगे एक महान भविष्य है.

 

ये भी पढ़े: शिवसेना टकसाली नेता की हत्या के बाद आज पंजाब में बंद

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED