दिलेर समाचार, नई दिल्ली: अपने सशक्त अभिनय से मिसाल कायम करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्मिता पाटिल को दुनिया से अलविदा कहे 31 साल हो चुके हैं. हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार स्मिता पाटिल ने महज 10 साल के फिल्मी करियर में दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना ली थी. अपनी बड़ी-बड़ी खूबसूरत आंखों, सांवली-सलोनी सूरत वाली स्मिता को भूल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैं. उनके मुस्कान भरे चेहरे ने 13 दिसंबर, 1986 को दुनिया से अलविदा कह दिया था.
स्मिता पाटिल का जन्म 17 अक्टूबर, 1956 को एक मराठी राजनीतिज्ञ परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने छोटे से फिल्मी सफर में ऐसी फिल्में कीं, जो भारतीय फिल्मों के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई. उनकी छाप छोड़ने वाली फिल्मों में जहां 'भूमिका', 'मंथन', 'मिर्च मसाला', 'अर्थ', 'मंडी' और 'निशांत' जैसी रचनात्मक फिल्में शामिल हैं, तो दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन संग 'नमक हलाल' और अन्य फिल्म 'शक्ति' व्यावसायिक फिल्मों की कतार में शामिल हैं.
ये भी पढ़े: भारत में सबसे ज्यादा है टीबी रोगियों की संख्या, कई मरीज स्वास्थ्य विभाग के रडार
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar