दिलेर समाचार, राहुल ने अपने संदेश में लिखा है, 'मुझे बेहद खुशी है कि पटना में आरजेडी ने विशाल रैली रखी है। जिसमें समान विचारधारा के लोग शामिल हो रहे हैं। यह रैली ऐसे वक्त पर हो रही है जब देश के बुनियादी ढांचे पर हमला हो रहा है।'राष्ट्रीय जनता दल की बीजेपी भगाओ, देश बचाओ रैली के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखित संदेश भेजा। लेकिन सोशल मीडिया में राहुल गांधी का आरजेडी की रैली के लिए ये संदेश विवादों में आ गया। संदेश पत्र में राहुल गांधी का हिन्दी में हस्ताक्षर देखकर कई लोगों का कहना है कि राहुल गांधी का ये हस्ताक्षर कहीं फर्जी तो नहीं है। बता दें कि राहुल गांधी इस वक्त नार्वे के आधिकारिक दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने अपने संदेश पत्र में खुद ये बात लिखी है। राहुल गांधी के हस्ताक्षर को देख कर एक यूजर ने लिखा, ‘राहुल गांधी के साइन भी लगता है किसी कांग्रेसी गुलाम ने किया है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है राहुल गांधी का हस्ताक्षर तेजस्वी यादव ने किया है।’ सत्यम बर्णवाल ने लिखा है कि लगता है नर्सरी के बच्चे ने अपना नाम लिखा हो।’
ये भी पढ़े: चीन का विरोध भारत को NSG में लाने के लिए अमेरिका सक्रिय
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar