दिलेर समाचार, नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड पर एक बार फिर सवाल उठाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए. उन्होंने 6 बिन्दुओं में सरकार के अलग-अलग दावों पर निशाना साधा और कहा कि PM Cares 'आपदा में अवसर' था. राहुल ने राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता से मांगे गए 21 दिन, आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य करना, 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज और आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ ही LAC पर चीनी अतिक्रमण को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार के बयानों पर भी हमला बोला.
कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 16, 2020
▪️21 दिन में कोरोना को हरायेंगे
▪️आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा
▪️20 लाख करोड़ का पैकेज
▪️आत्मनिर्भर बनो
▪️सीमा में कोई नहीं घुसा
▪️स्थिति संभली हुई है
लेकिन एक सच भी था:
आपदा में ‘अवसर’ #PMCares
राहुल ने एक ट्वीट में कहा कि 'कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए- 21 दिन में कोरोना को हरायेंगे, आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा, 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा, स्थिति संभली हुई है लेकिन एक सच भी था: आपदा में ‘अवसर’ #PMCares.'
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar