Logo
April 25 2024 08:04 PM

कोरोना कहर के बीच राहुल गांधी ने PMCares पर उठाए सवाल

Posted at: Apr 15 , 2021 by Dilersamachar 9521

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पीएम केयर फंड (PMCares) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार 'टीका उत्सव' का ढोंग रच रही है. राहुल ने आरोप लगाया कि बढ़ते मामलों के बीच बेड, टेस्टिंग, अस्पताल नहीं है. केरल के वायनाड से सांसद एक ट्वीट में कहा- 'ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है.PMCares?'

बता दें गुरुवार को देश में कोविड-19 के एक दिन में 2,00,739 नए मामले आये जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,40,74,564 हुयी जबकि महामारी से 1,038 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,73,123 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से अब भी 14,71,877 मरीज संक्रमित जबकि 1,24,29,564 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.

इससे पहले कोरोना वायरस महामारी से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों की दशा के लिए जिम्मेदार हैं और वह 'लोकतांत्रिक जवाबदेही’ से भाग नहीं सकते हैं. देश में कोविड-19 के मामले तेज गति से बढ़ने का जिक्र करते हुए येचुरी ने दावा किया कि भाजपा-शासित राज्यों में इसमें बेतहाशा वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़े: दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, सोमवार सुबह 6 बजे तक हुआ सब बंद

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED