दिलेर समाचार, नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है. कोरोना वायरस, भारत-चीन गतिरोध, बेरोजगारी और हाल ही में हवाई जहाज खरीदे जाने के बाद अब राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर कर के तंज कसा है. राहुल ने शुक्रवार को किए ट्वीट में कहा है - 'भारत के लिए यह खतरा नहीं है, प्रधानमंत्री को समझ नहीं है, असलियत यह है कि उनके आसपास मौजूद किसी शख्स में उन्हें यह बताने की हिम्मत नहीं है.'
राहुल की इस टिप्पणी पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- 'राहुल गांधी के आसपास किसी को भी यह बताने की हिम्मत नहीं है कि वह समझ नहीं रहे हैं. वह पीएम नरेंद्र मोदी के विचारों का मजाक उड़ा रहे हैं जबकि दुनिया की अग्रणी कंपनी के सीईओ उनका समर्थन कर रहे हैं.'
वायनाड सांसद ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें प्रधानमंत्री हवा से ऑक्सीजन अलग करने और हवा में से नमी सोख कर पानी बनाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपके देश में नमी ज्यादा है और वहां टरबाइन के जरिए ऐसा किया जा सकता है.
संबित पात्रा ने भी किया ट्वीटपूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के वीडियो पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- 'राहुल जी कल सुबह उठें और उन दो साइंटफिक पेपर्स को पढ़ें जिन्हें मैंने इसके साथ अटैच किया है. हालांकि मुझे यकीन है कि आप अपनी नाकाम मानसिक 'टर्बाइन' की स्थिति के चलते विषय की जटिलता को नहीं समझ पाएंगे!!'
पीएम ने किससे की थी बात?
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पवन ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित मुद्दों के बारे में वेस्टास के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेनरिक एंडरसन के साथ बातचीत की. उन्होंने ट्वीट किया, 'वेस्टास के अध्यक्ष और सीईओ हेनरिक एंडरसन के साथ एक व्यावहारिक बातचीत हुई. हमने पवन ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की. आने वाली पीढ़ियों के वास्ते स्वच्छ भविष्य बनाने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करने में भारत के कुछ प्रयासों पर प्रकाश डाला.' वेस्टास पवन ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है.
ये भी पढ़े: क्या भारत को है ‘ड्रेगन’ की जरूरत? चीन ने अमेरिका के विदेश मंत्री से कही ये बात
Copyright © 2016-25. All rights reserved. Powered by Dilersamachar