Logo
March 28 2024 10:59 PM

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, बिहार-झारखंड सहित देश के कई हिस्सों में आज बारिश का अनुमान

Posted at: Aug 11 , 2018 by Dilersamachar 9936

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के कई इलाकों में शनिवार को बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक के तटीय इलाके समेत तमिलनाडु और केरल में जगह-जगह भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार देर शाम जारी पूर्वानुमान में उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई.  निजी मौसम पूर्वानुमानकर्ता, स्काइमेट के अनुसार, शनिवार को दक्षिण पूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश, और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मानसून सक्रिय रहने से मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. 
 

स्काइमेट ने कहा कि इस बीच, मानसून विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के हिस्सों, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर सामान्य रहेगा. इन सभी क्षेत्रों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में मॉनसून कमजोर रहेगा. 

 

11 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान 
भारी बारिश: उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा.
12 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान
भारी बारिश: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अंडमान-निकोबार, असम, मेघालय.
13 अगस्त का  मौसम पूर्वानुमान
भारी बारिश: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अंडमान निकोबार, कर्नाटक और केरल.
14 अगस्त के लिये मौसम पूर्वानुमान
भारी बारिश: ओडिशा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु

ये भी पढ़े: मां के शरीर में ये एक कमी बन रही है नवजात बच्चों की मौत का कारण, पीठ पर ये घाव है लक्षण

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED