Logo
April 24 2024 06:03 PM

रायपुरः झोपड़ी में लगी आग, दो की मौत

Posted at: Mar 9 , 2019 by Dilersamachar 12317

दिलेर समाचार, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नेहरूनगर में स्वीपर कॉलोनी की एक झोपड़ी में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह झुलस गए. जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, लकड़ी होने की वजह से पूरी झोपड़ी आग के चपेट में आ गई, जिससे घर के अंदर सो रहे सदस्य बाहर नहीं निकल पाए और अंदर ही फंसे रह गए. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने झोपड़ी में आग देखकर फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को बड़ी मशक्कत के बाद झोपड़ी की आग बुझाने में सफलता मिल सकी, लेकिन तब तक परिवार के सभी सदस्य बुरी तरह जल चुके थे. इनमें जहां परिवार के मुखिया और एक बच्चे की आग से जलने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं परिवार के अन्य तीन सदस्य 80 प्रतिशत से ज्यादा आग में झुलस गए. जिसके बाद रेस्क्यू कर तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों का इलाज चल रहा है. डॉक्टर्स के मुताबिक तीनों की हालत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

ये भी पढ़े: हिंदुओं को लेकर बोले RSS, ''हम अनुभव कर रहे हैं कि हिंदुओं की लगातार उपेक्षा हो रही है''

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED