Logo
April 19 2024 11:40 PM

Rajasthan Crisis: ऑडियो क्लिप प्रकरण पर रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा की निकाली इस बात पर गलती

Posted at: Jul 17 , 2020 by Dilersamachar 9466

दिलेर समाचार, जयपुर. राजस्थान के सियासी संकट (Political crisis) के बीच गुरुवार को गहलोत खेमे की ओर से जारी किये गये 3 ऑडियो क्लिप को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने बीजेपी को चौतरफा घेरा है. सुरजेवाला ने शुक्रवार को जयपुर में नवनियुक्‍त पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बीजेपी ने राजस्थान में चुनी हुई सरकार पर गिराने की घिनौनी साजिश की है. सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता लूटने में लगी बीजेपी ने इस बार गलत राज्य चुन लिया है.

के पास सत्ता की लूटने के अलावा बचा ही क्या है. सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने ऑडियो टेप की जांच के लिए एसओजी से शिकायत की है. सुरजेवाला ने एसओजी से केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि एसओजी को गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक भंवरलाल शर्मा और संजय जैन को गिरफ्तार करना चाहिए. टेप सामने आने के बाद अब क्या बाकी रह गया है?

ये भी पढ़े: पंजाब : प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के इलाज की फीस तय

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED