Logo
April 20 2024 02:00 PM

राजस्थान: गहलोत ने साबित किया बहुमत, विश्वास मत जीता

Posted at: Aug 14 , 2020 by Dilersamachar 9785

दिलेर समाचार, राजस्थान. राजस्‍थान विधानसभा के विशेष सत्र में गहलोत सरकार (Gehlot Government) की ओर से पेश विश्‍वास मत प्रस्‍ताव (Vote of Confidence) पारित हो गया है. ध्वनि मत के साथ सदन में विश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. इसके साथ ही सदन की कार्यवाही 21 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, विधानसभा सत्र के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'जब मैं पहली बार 156 सीट लेकर आया, तब भैरोंसिंह शेखावत 32 सीट पर आ गए थे. मिर्धा कांड में सुरक्षा को खतरा था. मैं उनसे मिलने गया. मेरे शेखावत साहब से सहज रिश्ते रहे. मैंने उन्हें अहसास नहीं होने दिया, लेकिन वसुंधरा राजे को उनके सलाहकारों ने ऐसी सलाह देकर गुमराह कर दिया. वसुंधरा राजे ने शेखावत से रिश्ते नहीं बनने दिए, वरना हम एक दूसरे से अनुभव साझा करते. इसका फायदा भी मिलता.

सरकार के पक्ष में पड़े 123 वोट

विश्‍वास मत प्रस्‍ताव के दौरान सरकार के पक्ष में 123 वोट, तो विपक्ष के खेमे में 75 वोट पड़े. सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि विपक्ष के पास 75 की संख्या, तो सरकार गिराने का सवाल कहां से आ गया. विपक्ष ने विश्वास मत पर बहस के बाद मत विभाजन नहीं मांगा. इस वजह से यह ध्वनिमत से सरकार ने विश्वास मत जीता है.

ये भी पढ़े: Independence Day 2020 Live Updates: पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED