दिलेर समाचार, बदायूं । जिला अपराधियों की मंडी बनता जा रहा है। गैर प्रांतों में वारदातों को अंजाम देकर शातिर यहां पहुंच रहे हैं। बुधवार को जहां मध्यप्रदेश पुलिस ने यहां दबिश देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को मय लूटे मोबाइल के गिरफ्तार किया है। वहीं राजस्थान पुलिस ने यहां छापामारी कर अगवा की गई महिला बरामद की है। दोनों मामलों में पुलिस गिरफ्तार आरोपितों समेत बरामद महिला को अपने साथ ले गई है।
ये भी पढ़े: अगर पीएफ क्लेम और पेंशन को लेकर हर सवाल का यहां मिल सकता है जवाब