Logo
April 19 2024 10:15 AM

Rajasthan: पायलट और दो मंत्री बर्खास्त, डोटासरा होंगे पीसीसी चीफ

Posted at: Jul 14 , 2020 by Dilersamachar 9653

दिलेर समाचार, जयपुर. मरुधरा में मचे सियासी घमासान में एक बार फिर राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता जा रहा है. सियासी संकट के बीच डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें पीसीसी चीफ के पद से भी हटा दिया गया है. पायलट के साथ ही उनके समर्थक कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है. पायलट की जगह शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को पीसीसी का नया चीफ बनाया गया है.

कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हुई बैठक में सचिन पायलट उनके समर्थक मंत्रियों तथा विधायकों के नहीं पहुंचने पर पार्टी ने कड़ा कदम उठाया है. पायलट आज भी  मांगों पर अड़े रहे थे. ताजा घटनाक्रम के बाद अब बीजेपी (BJP) पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. बीजेपी ने आगामी रणनीति बनाने के लिए बैठक कर शुरू कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो गये हैं.

ये भी पढ़े: LIVE: डिप्टी CM पद से हटाए गए सचिन पायलट, राज्यपाल से गहलोत ने की मुलाकात

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED