दिलेर समाचार, जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो गई है. हालांकि इससे पहले उनकी तीन जांच रिपोर्ट अलग-अलग आई थी. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सवाई मानसिंह अस्पताल में स्वाइन फ्लू होने का पता चलने के बाद राज्यपाल को अपोलो अस्पताल में फिर से जांच कराने के लिए दिल्ली भेजा गया, जहां एच1एन1 वायरस की जांच के लिए उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई.
सराफ ने सदन में कहा, 'हमने एसएमएस अस्पताल में स्वाब के नमूने की जांच फिर से कराई जहां उन्हें स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई.' इससे पहले सिंह ने एक बयान में कहा था, 'राज्य सरकार के एसएमएस अस्पताल में स्वाइन फ्लू का पता चलने के बाद अपोलो अस्पताल में हुई एक नयी जांच का नतीजा निगेटिव आया.'
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar