Logo
April 19 2024 05:43 AM

मां से झूठ बोलने पर 5 दिनों तक घर नहीं लौट पाई थीं रानी मुखर्जी

Posted at: Nov 30 , 2019 by Dilersamachar 9633

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Ranu Mukerji) इन दिनों अपनी फिल्म 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) की तैयारी में लगी हुई हैं. इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक दमदार पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आएंगी. कुछ दिनों पहले 'मर्दानी 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें रानी मुखर्जी की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई थी. फिल्म से इतर रानी मुखर्जी हाल ही में 'प्रो म्यूजिक काउंटडाउन' में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई खास किस्सों के बारे में खुलासा किया. इसी बीच रानी मुखर्जी ने बताया कि अपनी मां से बोला गया एक झूठ उनपर काफी भारी पड़ गया था और इसी कारण वह पांच दिनों तक अपने घर वापस नहीं लौट पाई थीं. 
रानी मुखर्जी (Ranu Mukerji) ने बताया कि कैसे उन्होंने मुंबई में हुए दंगों को गंभीर रूप से नहीं लिया और अपनी मां से झूठ बोलकर कोलाबा चली गईं, जो कि उन्हें काफी भारी पड़ा. 'प्रो- म्यूजिक काउंटडाउन' में इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, "करियर के शुरुआती दिनों में मैंने मुंबई में हुए दंगों को गंभीर रूप से नहीं लिया और मां से झूठ बोलकर मैं कोलाबा चली गई. लेकिन यह मामला इतना बढ़ गया और मेरे झूठ का भी बुरा परिणाम निकला, पांच दिनों में के लिए मैं अपने घर नहीं आई, जो मेरे लिए काफी कठिन समय था." रानी मुखर्जी ने बताया कि एक मां होने के नाते उन्हें अपनी गलती का एहसास एक सीख के तौर पर हुआ, जिससे वह हर किसी को परीचित कराना चाहती हैं. 
बता दें कि रानी मुखर्जी (Ranu Mukerji) बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने साल 1996 में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'गुलाम' में भी नजर आईं, लेकिन उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई. इसके बाद रानी मुखर्जी 'कभी खुशी कभी गम', 'साथिया', 'हम तुम', 'युवा', 'वीर जारा', 'बंटी और बब्ली', 'कभी अल्विदा न कहना' और 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दीं. अब जल्द ही एक्ट्रेस मर्दानी 2 के जरिए एक बार फिर धमाल मचाने वाली हैं. 

ये भी पढ़े: हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर: मदद की गुहार न लगा सकीं डॉक्‍टर, आरोपियों ने पार की हैवानियत की सारी हदें

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED