Logo
April 20 2024 05:52 AM

RBI Monetary Policy: सस्ती EMI के लिए करना होगा इंतजार, जानें क्या रहा है ब्याज दरों का हाल

Posted at: Dec 4 , 2020 by Dilersamachar 9688

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. आरबीआई एमपीसी की तीन दिन से जारी बैठक के बाद आज आरबीआई (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है. उन्होंने बताया कि बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है. इस वक्त रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है. कैश रिजर्व रेशियो 3% और बैंक रेट 4.25% है. आपको बता दें कि MPC की अक्टूबर में हुई पिछली बैठक में बढ़ी हुई खुदरा महंगाई की वजह से नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया गया था. अगस्त की बैठक में भी ब्याज दरें नहीं बदली थीं. आखिरी बार मई में ब्याज दरों में 0.40 फीसदी और मार्च में 0.75 फईसदी की कटौती की गई थी. इस साल फरवरी से केंद्रीय बैंक रेपो दर में 1.15 फीसदी की कटौती कर चुका है.

ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

रेपो रेट (Repo Rate) 4%

रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) 3.35%

एमएसएफ रेट (MSF Rate): 4.25%

बैंक रेट (Bank Rate) 4.25%

CRR 3%

SLR at 18%

ब्याज दरों में क्यों नहीं हुआ बदलाव-भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की दिसंबर की मौद्रिक समीक्षा बैठक में एक बार फिर मुख्य ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया. यह फैसला खुदरा महंगाई क उच्च स्तर को देखते हुए लिया गया है. खुदरा मुद्रास्फीति इस समय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है. यह लगातार तीसरी बार है, जब भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली 6 सदस्यों की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को जस का तस छोड़ा है. रेपो रेट 4%, रिवर्स रेपो रेट 3.35%, कैश रिजर्व रेशियो 3% और बैंक रेट 4.25% के स्तर पर बरकरार हैं.

ये भी पढ़े: PM की सर्वदलीय बैठक से पहले राहुल गांधी ने पूछा ये बड़ा सवाल...

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED