Logo
October 14 2024 11:25 AM

फुटपाथ पर रह रही थीं बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेब भट्टाचार्य की रिश्तेदार

Posted at: Sep 11 , 2021 by Dilersamachar 11282

दिलेर समाचार, कोलकाता. पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य ( Former West Bengal Chief Minister Buddhadeb Bhattacharya,) की साली इरा बसु (Ira Basu) पिछले दो साल से फुटपाथ पर रही थी. अब पता चलने पर इरा को मानसिक रोगियों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि 70 साल की इरा पिछले कई सालों से बेघर थीं. वो सरकारी स्कूल में टीचर थीं और साल 2009 में रिटायर हो गईं. पता चला है कि उन्होंने अभी तक पेंशन का भी दावा नहीं किया है. इरा ने आरोप लगाया है कि स्कूल के एक पूर्व हेड मिस्ट्रेस ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद से वो कोलकाता की फुटपाथ पर रह रही थी.

ये पूरा मामला टीचर्स डे यानी 5 सितंबर को सामने आया. दरअसल कोलकाता के डनलप फ्लाईओवर के नीचे उनके कुछ छात्र उन्हें सम्मानित करने के लिए आए थे. इसके बाद उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बाद में लोगों को पता चला कि ये पूर्व सीएम बुद्धदेब भट्टाचार्य की पत्नी मीरा की बहन हैं. तस्वीर देखने के बाद कई लोग मदद करने के लिए भी पहुंचे, लेकिन इरा ने ये कहते हुए मदद लेने से इनकार कर दिया कि उन्हें पैसों की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़े: मुंबई में रेप पीड़िता ने अस्पताल में तोड़ा दम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED