दिलेर समाचार, कोलकाता. पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य ( Former West Bengal Chief Minister Buddhadeb Bhattacharya,) की साली इरा बसु (Ira Basu) पिछले दो साल से फुटपाथ पर रही थी. अब पता चलने पर इरा को मानसिक रोगियों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि 70 साल की इरा पिछले कई सालों से बेघर थीं. वो सरकारी स्कूल में टीचर थीं और साल 2009 में रिटायर हो गईं. पता चला है कि उन्होंने अभी तक पेंशन का भी दावा नहीं किया है. इरा ने आरोप लगाया है कि स्कूल के एक पूर्व हेड मिस्ट्रेस ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद से वो कोलकाता की फुटपाथ पर रह रही थी.
ये पूरा मामला टीचर्स डे यानी 5 सितंबर को सामने आया. दरअसल कोलकाता के डनलप फ्लाईओवर के नीचे उनके कुछ छात्र उन्हें सम्मानित करने के लिए आए थे. इसके बाद उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बाद में लोगों को पता चला कि ये पूर्व सीएम बुद्धदेब भट्टाचार्य की पत्नी मीरा की बहन हैं. तस्वीर देखने के बाद कई लोग मदद करने के लिए भी पहुंचे, लेकिन इरा ने ये कहते हुए मदद लेने से इनकार कर दिया कि उन्हें पैसों की कोई जरूरत नहीं है.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar