Logo
March 29 2024 12:33 PM

शरीर के इन हिस्सों से बालो का हटाना हो सकता है घातक

Posted at: Oct 5 , 2020 by Dilersamachar 13632

दिलेर समाचार, शरीर को क्लीन रखने के लिए आप शरीर के अनचाहे बाल भी हटा लेते हैं जिससे आपकी बॉडी तो सुंदर दिखाई देती है लेकिन इसी के साथ आपको ये भी बता दें कि आपको इसका नुकसान भी हो सकता है। हर महीने इन्हें साफ करने के लिए वैक्स या शेव करना आपके लिए बोझिल और दर्दनाक हो सकता है। आपको बता दें शरीर से बालों को हटाने के लिए आपको दो बार सोचना चाहिए। तो आपको बता दें कि इससे क्या क्या नुकसान हो सकता है....

आइब्रो- यह हिस्सा काफी संवेदनशील होता है और बार-बार बाल नोचने से हेयर फोलिकल को नुकसान हो सकता है। बेशक आप पार्लर में जाकर इन्हें कोई शेप दें लेकिन अपने आपको इन्हें नोचने से बचना चाहिए।

तिल वाले हिस्से से- तिल वाले हिस्से पर बाल उगना आम बात है लेकिन इसे तोड़ने से बचना चाहिए। ऐसा करने से इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है। इसलिए अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए ट्रिमिंग ही बेहतर ऑप्शन है।

चेहरे के बाल- चेहरे के बालों को चिमटी से नोचने से जलन हो सकती है और इन्फेक्शन का खतरा भी होता है। अगर आप इन बालों से ज्यादा ही परेशान हैं, तो आपके लिए डर्मटोलोजिस्ट से मिलना ही सही उपाय है।

निप्पल- आपको बता दें कि निप्पल के छोटे-छोटे बालों को हटाने से आप जख्मी हो सकते हैं। इतना ही नहीं यहां के बालों को चिमटी से नोचने से इन्फेक्शन का खतरा भी रहता है। अगर जरूरत हो तो यहां के बालों के कम से कम दो मिलीमीटर तक बढ़ने के बाद ही हटाएं। वैसे इनसे राहत पाने का बेहतर तरीका ट्रिम कराना ही है।

ये भी पढ़े: दोबारा तेल को गर्म करके यूज करने की है आदत तो हो जाए सावधान,हो सकता है कैंसर का खतरा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED