दिलेर समाचार, नई दिल्ली. ओप्पो जल्द ही चीन में रेनो 9 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस साल के अंत तक तीन नए फोन लॉन्च कर सकती है. सीरीज में रेनो 9, रेनो 9 प्रो और रेनो 9 प्रो+ 5जी फोन शामिल हैं. डिवाइस के जनवरी 2023 में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. ओप्पो ने फिलहाल लॉन्च के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है. इस बीच रेनो 9 सीरीज के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आने लगे हैं. एक नए लीक से अब टॉप-एंड OPPO Reno 9 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस का पता चला है.
आगामी ओप्पो स्मार्टफोन चीन में रेनो 8 प्रो + 5 जी के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगा. ओप्पो भारत में फोन को रेनो 9 प्रो 5जी के नाम से लॉन्च कर सकती है. जानकारी के मुताबिक रेनो 9 में कंपनी स्नैपड्रैगन 778G और रेनो 9 प्रो में डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर ऑफर करने वाली है. इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है.
वहीं, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (डीसीएस) ने खुलासा किया है कि रेनो 9 प्रो + 5 जी में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट ऑफर कर सकती है. लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ पंच-होल OLED डिस्प्ले दे सकती है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है. फोन में फ्रंट कैमरे के लिए टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट होगा. स्क्रीन के किनारे थोड़ा कर्वड होंगे.
ये भी पढ़े: गुरुग्राम में कुत्ते को घुमाने पर टोका तो युवक ने गार्ड को पीटा
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar