Logo
April 25 2024 06:21 AM

Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस पर बंद रहेंगी दिल्ली की ये सड़कें और 4 मेट्रो स्टेशन

Posted at: Jan 25 , 2020 by Dilersamachar 9690

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: भारत के 71वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) को लेकर दिल्ली में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दशकों पुरानी परंपरा को बदलते हुए इस बार गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम इंडिया गेट से शुरू होने के बजाय विजय चौक से शुरू होगा और लाल किले के मैदान की ओर बढ़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रिपब्लिक डे परेड के लिए राजपथ जाने से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे. यह सुबह 10 बजे शुरू होगा और 90 मिनट तक चलेगा.

9 बजे इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम के बाद 9:50 बजे विजय चौक से परेड शुरू होकर राजपथ, सी-हेक्सॉगन, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किले की ओर बढ़ेगी. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की वजह से शनिवार और रविवार को यातायात थोड़ा प्रभावित होगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है. पुलिस के अनुसार, विजय चौक से इंडिया गेट जाने वाले रास्ते को शनिवार शाम 6 बजे से परेड पूरी होने तक ब्लॉक कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़े: निर्भया गैंगरेप के दोषी विनय ने बनाई पेंटिंग

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED