Logo
April 24 2024 09:15 PM

Republic Day: अयोध्या में बनने वाली मस्जिद की रखी गई नींव

Posted at: Jan 26 , 2021 by Dilersamachar 9688

दिलेर समाचार, अयोध्या. गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर ध्वजारोहण के साथ अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का शिलान्यास (Mosque Foundation Laying Ceremony) किया गया. इस मौके पर इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (Indo Islamic Cultural Foundation) के सभी 9 सदस्य 9 पौधरोपण कर मस्जिद का सांकेतिक शिलान्यास किया. मिट्टी की जांच की रिपोर्ट आने के बाद मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू होगा. राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर सोहावल तहसील के धनीपुर गांव में 5 एकड़ की जमीन पर मस्जिद के साथ-साथ हॉस्पिटल कम्युनिटी किचन कल्चरल हॉल बनाए जाएंगे.

मस्जिद में 2000 नमाजी एक साथ नमाज पढ़ सकें, इसकी व्यवस्था की जा रही है. 26 जनवरी को शिलान्यास के बाद राम मंदिर के साथ-साथ जल्द ही मस्जिद का निर्माण भी शुरू हो जाएगा. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने सोहावल तहसील के धनीपुर गांव में मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन दी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए राज सरकार ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को यह 5 एकड़ जमीन मुहैया कराई है. अब बने हुए इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन जल्द ही मिट्टी की जांच के बाद मस्जिद का निर्माण शुरू कर देगा.

ये भी पढ़े: 2021 में नहीं होगी जॉब की दिक्कत, इन कंपनियों में होंगी बम्पर भर्तियां

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED