Logo
April 25 2024 09:09 AM

राजस्व संग्रह अमीनो का तीन दिवसीय धरना खत्म। ग्यारह सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन

Posted at: Jan 19 , 2018 by Dilersamachar 9699
दिलेर समाचार, सुनीलकुमार, अमेठी। राजस्व संग्रह अमीन प्रांतीय संघ के निर्देशन में तीन दिवसीय धरने पर बैठे संग्रह अमीनों ने धरने के आखिरी दिन प्रदेश संघ के समर्थन में  प्रमुख सचिव राजस्व परिषद को संबोधित 11 सूत्रीय मांगपत्र तहसीलदार महात्मा सिंह को सौंपा । इस दौरान संघ के अमीनो ने नारे भी लगाए ।
स्थानीय तहसील संग्रह अमीन संघ के अध्यक्ष जय शंकर पांडेय के नेतृत्व में संग्रह अमीनो ने अपनी मांग सामयिक सेवाओं को जोड़कर सेवा व अन्य लाभ देने संबंधी व्यवस्था नियमवसलि में दिए जाने व  संवर्ग का ग्रेड वेतन 5200 -20200 ग्रेड पे 2000 से बढ़ाकर 5200 - 20200 ग्रेड पे 2800  करने ।राजस्व संहिता 2006 के प्राविधानों के दृष्टिगत वर्तमान परिस्थिति के अनुसार मानक का प्राविधान समाप्त किये जाने आवस्यक होने पर पर्यवेक्षण पर जोर दिए जाने । पत्र संवर्गीय  सदस्यों को पात्रता  की तिथि से  द्वितीय प्रोन्नत वेतनमान का लाभ प्रदान करने ,संवर्ग की पदोन्नति की व्यवस्था पूर्व की भांति तहसीलदार के पद पर करने सहित 11 सूत्री मांगो को लेकर प्रमुख सचिव राजस्व  उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार महात्मा सिंह को सौंपा उक्त मौके पर तहसील संग्रह अमीन महामंत्री सुरेश कुमार यादव राजकुमार सिंह दरगाही सिंह जग प्रसाद चौबे दूध नाथ  प्रभात तिवारी श्याम सिंह अनुज कुमार श्रीवास्तव सतीश चंद्र श्रीवास्तव अरुण कुमार उपाध्याय अशोक कुमार विश्वकर्मा राजेन्द्र कुमार सहित अन्य संग्रह अमीन मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: अपनी शादीशुदा जिंदगी में आप भी ला सकते हैं मन चाहे बदलाव

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED