Logo
April 25 2024 11:12 AM

Review : ब्लॉकबस्टर साबित होगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे'

Posted at: Jan 25 , 2019 by Dilersamachar 9961

दिलेर समाचार, नई दिल्ली । बॉलीवुड में बायोपिक्स का दौर चल निकला है और साल की शुरुआत भी इसी टॉपिक से हुई है. महाराष्ट्र के इतिहास का सबसे दमदार नाम रहे बाला साहेब ठाकरे पर बनी फिल्म 'ठाकरे' आज रिलीज हो गई है. फिल्म में बाला साहेब का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं. बाला साहब ठाकरे के बारे में कहा जाता है कि कभी किसी पद पर रहे बिना ही उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को लंबे समय तक आकार दिया. वर्ष 2012 में बाला साहब ठाकरे का निधन हो गया था. ये फिल्म हिंदी और मराठी भाषाओं में रिलीज हुई.

कहानी

ठाकरे के जीवन पर अनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बाला साहेब ने मराठी लोगों के लिए लड़ाई करने का बिगुल फूंका और कैसे शिव सेना संगठन से एक पार्टी बनी. फिल्म में बाला साहेब के अच्छे और ग्रे शेड दोनों को दिखाया गया है. वो बाला साहेब ही थे जिन्होंने महाराष्ट्र से उत्तर भारतीय और साउथ के लोगों को प्रदेश से बाहर करने का काम किया था. ठाकरे के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देखना जबरदस्त है. वहीं अमृता राव ने ठाकरे की पत्नी का किरदार निभाया है. कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म संजू की तरह इस बायोपिक में भी ठाकरे के किरदार के गलत पहलुओं को दिखाकर भी उन्हें हीरो बनाने की पूरी कोशिश की गई है.

 

 

ये भी पढ़े: भारत रत्न पाने वाले प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका के बारे में जानें खास बातें

 

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED