Logo
April 17 2024 03:14 AM

ऋषि प्रकाश मिश्र को न्यूयॉर्क से मिला भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि का आमंत्रण

Posted at: Jan 23 , 2021 by Dilersamachar 9663
दिलेर समाचार, फिल्म निर्देशक, झारखंड अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष, झारखंड राज्य फ़िल्म तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य एवं हिंदी पाक्षिक ‘राज़ नामा’ के संपादक ऋषि प्रकाश मिश्र के लिए वह बेहद गौरव का क्षण होगा, जब वह अमेरिका ने न्यूयार्क शहर में 26 जनवरी को आयोजित होने जा रहे भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। यह केवल ऋषि प्रकाश मिश्र के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय समाज के लिए गौरवान्वित करने वाला पल होगा। दरअसल,न्यूयार्क के हिक्सविले शहर में पिछले 72 वर्षों से भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करने वाली संस्था आईडीपीयूएसए ने उन्हें इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। संस्था के अध्यक्ष मुकेश मोदी ने संस्था की ओर से उन्हें यह आधिकारिक आमंत्रण भेजा है।
उल्लेखनीय है कि सात समंदर पार न्यूयार्क में भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पिछले 72 वर्षों से हो रहा है। इस बार 26 जनवरी की शाम साढ़े पांच बजे आयोजित होने जा रहे इस भव्य आयोजन में सौ की संख्या में अलग-अलग संस्थाएं भागीदारी निभाती हैं और विदेश में भारतीयों को सम्मान दिलाने और भारतीयता का प्रचार-प्रसार करने की दिशा में सहयोग देती हैं। ऐसे समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करने का अवसर पाकर ऋषि प्रकाश मिश्र बेहद आह्लादित हैं। वह कहते हैं कि यह हमारे लिए गौरव का विशेष क्षण है जब हमें परदेस में भारतीय सभ्यता-संस्कृति, परंपरा, लोकाचार जैसी विशेषताओं को उल्लखित करने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़े: India-China LAC Rift: भारत के सैनिकों पर है चीनी जासूसों की नजर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED