दिलेर समाचार, उज्जैन। महाकाल मंदिर में शिवलिंग के क्षरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है। शिवलिंग पर सिर्फ आरओ पानी ही चढ़ाया जाएगा। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग पर दूध और पूजन सामग्री चढ़ाने को लेकर भी उसकी मात्रा तय कर दी है।
महाकाल में जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और पूजन सामग्री चढ़ाने से शिवलिंग का क्षरण हो रहा था। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कई निर्देश जारी किए थे। इसी पर फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग का अभिषेक आरओ पानी से करने के निर्देश दिए। शिवलिंग को क्षरण से बचाने की कवायद में सर्वोच्च न्यायालय ने ये फैसला दिया है।
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले दूध, बेलपत्र और पूजन सामग्री की मात्रा भी तय कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर समिति के सुझावों को मानते हुए ये फैसला दिया हैa
ये भी पढ़े: कर्नाटक: PM मोदी ने अचानक धुर विरोधी एचडी देवगौड़ा की तारीफ क्यों की?
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar