दिलेर समाचार, नई दिल्ली: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस' दर्शकों को बेहद पसंद आता है. वहीं रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात (Sofia Hayat) तो आपको याद ही होंगी जिनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में थीं. जी हां, साल 2012 में रोहित शर्मा और सोफिया हयात के रिलेशनशिप में होने की खबरें काफी चर्चा में थीं.
इन दोनों की तस्वीरें और डेटिंग की खबरें कई अखबारों की हैडलाइन बनी थीं. हालांकि, जितनी जल्दी उनके अफेयर की खबरें मीडिया में आईं उतनी ही तेजी से रोहित और सोफिया के ब्रेकअप की खबरें भी आ गई थीं. पिछले साल खुद सोफिया हयात ने अपने और रोहित के रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए थे. खबरों की मानें तो सोफिया एक किताब लिख रही हैं जिसमें उनके और रोहित के रिश्ते के बारे में भी जिक्र होगा.
सोफिया हयात ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनकी और रोहित शर्मा की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी और पहली ही मुलाकात में रोहित ने उन्हें किस कर दिया था. सोफिया ने इस इंटरव्यू में बताया, 'रोहित शर्मा से मेरी पहली मुलाकात लंदन के एक क्लब में हुई थी. उस क्लब में मैं अपनी एक फिल्म की रैपअप पार्टी के लिए पहुंची थी, वहां मेरे एक दोस्त ने मेरी पहचान रोहित से करवाई, उस वक्त मैं डांस कर रही थी. मैं रोहित को पहचानती ही नहीं थी क्योंकि मैं क्रिकेट नहीं देखती थी. जब मेरे दोस्त ने मुझे रोहित से मिलवाया तो हम दोनों बातें करने लगे और बात करते-करते मैं और रोहित एक कोने में चले गए, जहां रोहित ने अचानक मुझे किस कर लिया, किस के बाद हम दोनों ने डांस भी किया.'
इसके अलावा सोफिया ने ये भी बताया कि उस मुलाकात के चार दिन के बाद रोहित उनके घर पर ही रहने के लिए आ गए थे. जिसके बाद दोनों ने काफी वक्त साथ में बिताया. सोफिया ने बताया कि वो जब भी इंडिया आतीं तो दोनों या तो रोहित के घर पर वक्त बिताते थे या होटल में. इसके अलावा सोफिया ने इस इंटरव्यू में रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, 'वो एक अच्छे इंसान हैं, हम दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा वक्त गुजारा था और हमें एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा लगता था, लेकिन बाद में जब मीडिया को हम दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो हमने मिलना-जुलना कम कर दिया.'
इसके बाद सोफिया हयात ने अपने और रोहित के ब्रेकअप के बारे में बात की और बताया, 'मुझे उस वक्त काफी बुरा लगा लगा था जब रोहित ने अपने एक इंटरव्यू में मुझे सिर्फ उनकी एक फैन बताया, जिसके बाद मैंने उनसे ब्रेकअप कर लिया था और उसके बाद मैंने उनसे सभी रिश्ते खत्म कर लिए थे.'
अब इन बातों में कितनी सच्चाई है वो तो रोहित और सोफिया ही जानें, मगर साल 2015 में रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से हमेशा के लिए अपना नाम जोड़ लिया, यानि रोहित और रितिका ने शादी कर ली थी. दोनों एक बेटी के माता-पिता भी बन चुके हैं. वहीं सोफिया ने भी अपने बॉयफ्रेंड व्लेड से शादी की थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और वो अलग हो गए. आज सोफिया हयात सिंगल हैं.
ये भी पढ़े: सात लाख पार हुए भारत में कोरोना के मामले, 4 दिन में मिले 1 लाख केस
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar