दिलेर समाचार, नई दिल्ली। RRB JE Recruitment 2019: रेलवे (Railway Recruitment Board) में जूनियर इंजीनियर समेत 13,487 पदों पर आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आज जल्द से जल्द आवेदन कर लें. जूनियर इंजीनियर (RRB Junior Engineer), सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के 13,487 पदों पर भर्ती होनी है. ऑफलाइन पेमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2019 है, जबकि ऑनलाइन पेमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 5 फरवरी 2019 है. बता दें कि उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होगी. सी बीटी अप्रैल या मई 2019 में आयोजित की जाएगी. वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पदों के नाम और संख्या
जूनियर इंजीनियर- 13034
जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी)- 49
डिपो सामग्री अधीक्षक- 456
केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट- 494
कुल- 13,487 पद
योग्यता
इन पदों पर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग पदों पर के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.
उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 33 साल होनी चाहिए.
सैलरी
35,400 रुपये
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए 2 स्टेज में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा.
एग्जाम फीस
जनरल और ओबीसी- 500 रुपये
SC/ST, महिला, Pwbds- 250 रुपये
ये भी पढ़े: अब बर्फ में जौहर दिखाती नजर आईं बॉलीवुड की ‘’Manikarnika’’ कंगन रनौत, Video हुआ वायरल
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar