दिलेर समाचार, दिल्ली में पूर्वांचल वोटरों को लेकर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है. अरविंद केजरीवाल के पूर्वांचलियों वाले बयान पर दिल्ली में बवाल मच गया है. बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. कई प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर चढ़ गए थे.
भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर पोस्टर जारी कर निशाना साधा है. बीजेपी ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए फर्जी. लेकिन रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये इनके रिश्तेदार? अब नहीं चाहिए आप-दा…’
अरविंद केजरीवाल महिला सम्मान स्कीम लेकर आए. इसके तहत दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये हर माह देने का ऐलान किया गया. इसके जवाब में बीजेपी ने 2500 रुपये देने का प्लान बना लिया है. आम आदमी पार्टी जिस मुफ्त बिजली योजना का दम भरती है, जिसकी बदौलत सत्ता में है. अब बीजेपी ने उसकी काट भी ढूंढ निकाली है. बीजेपी 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा करने जा रही है. इनता ही नहीं, मंदिरों को भी 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का प्लान है.
Copyright © 2016-25. All rights reserved. Powered by Dilersamachar