Logo
March 28 2024 11:16 PM

खुले दरवाजे के साथ चलती रही मेट्रो, उड़ी सुरक्षा की धज्जियां

Posted at: Sep 12 , 2017 by Dilersamachar 9741

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। सोमवार देर रात को दिल्ली मेट्रो के परिचालन में एक भारी चूक सामने आई। दरअसल यात्रियों से खचाखच भरी एक मेट्रो ट्रेन के येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली)  के दो स्टेशनों से गुजरने के दौरान इसका एक दरवाजा खुला रहा। येलो लाइन पर चावड़ी बाजार और कश्मीर गेट स्टेशन के बीच रात करीब 10 बजे यह बेहद असामान्य घटना हुई। कश्मीरी गेट पर येलो लाइन उत्तरी दिल्ली को गुड़गांव से जोड़ती है। लोगों के इमरजेंसी अलार्म बजाने की कोशिश की लेकिन वह भी नहीं बजा। मेट्रो के अंदर मौजूद लोगों ने खुले दरवाजे का वीडियो बना लिया।

दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने बताया कि समस्या सिर्फ एक दरवाजे के साथ थी। किसी भी प्रकार की देरी या ट्रेनों के इकट्ठा होने से बचने के लिये ट्रेन को विश्वविद्यालय स्टेशन ले जाया गया। गनीमत रही कि कोई भी हादसा नहीं हुआ।

घटना के तुरंत बाद ट्रेन ऑपरेटर को 'सुरक्षा में चूक' के कारण निलंबित कर दिया गया। इसी तरह का मामला जुलाई 2014 में भी हुआ था, तब इसी लाइन पर घिटोरनी और अर्जनगढ़ स्टेशनों के बीच चल रही ट्रेन के सभी दरवाजे खुले रह गये थे।

ये भी पढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते यह क्या कह गए राहुल गांधी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED